कोरबा : चोटिया खदान में बालको वेदान्ता के खिलाफ 300 मजदूर व ऑपरेटर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
कोरबा, 27 जुलाई (हि. स.)। चोटिया खदान में 300 आपरेटरों और मजदूरों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बालको वेदांता द्वारा समय से पहले खदान बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। डेको कम्पनी (धनसार इंजिनियरिंग कम्पनी)
कोरबा : चोटिया खदान में बालको वेदान्ता के खिलाफ 300 मजदूर व ऑपरेटर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे


कोरबा : चोटिया खदान में बालको वेदान्ता के खिलाफ 300 मजदूर व ऑपरेटर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे


कोरबा, 27 जुलाई (हि. स.)। चोटिया खदान में 300 आपरेटरों और मजदूरों ने शनिवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बालको वेदांता द्वारा समय से पहले खदान बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। डेको कम्पनी (धनसार इंजिनियरिंग कम्पनी) द्वारा उत्तखनन कर बालको वेदांता को कोयले की आपूर्ति की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि बालको वेदांता ने तीन साल का टेंडर लेकर सभी मजदूरों व आपरेटरों को काम पर रखा था, लेकिन अधिक वाहन व जल्द से जल्द कोयले की आपूर्ति करने के लिए टेंडर अवधि से पहले ही काम समाप्त कर दिया गया। वहीं अब सभी आपरेटर व मजदूरों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। सभी की मांगे हैं कि या तो 14 महीने का मजदूरी भुगतान करें या टेंडर अवधि तक कार्य करें, ज़ब तक मांगे पूरी नहीं होंगी धरना प्रदर्शन जारी रहने की बात कही है। मौके पर बांगो पुलिस, मोरगा व कोरबी चौकी पुलिस बल उपस्थित होकर प्रदर्शन पर काबू करने का प्रयास की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल