स्टार सीमेंट ने ओलंपिक चैंपियन मीराबाई चानू के साथ किया करार
गुवाहाटी, 26 जुलाई, (हि.स.)। स्टार सीमेंट ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग उत्कृष्टता, शक्ति और लचीलेपन के प्रति स्टार सीमेंट की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो चानू की शानदार यात्रा में स्पष्ट रूप से
स्टार सीमेंट ने ओलंपिक चैंपियन मीराबाई चानू के साथ किया करार


गुवाहाटी, 26 जुलाई, (हि.स.)। स्टार सीमेंट ने ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग उत्कृष्टता, शक्ति और लचीलेपन के प्रति स्टार सीमेंट की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो चानू की शानदार यात्रा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

मीराबाई चानू, जो राष्ट्र की सच्ची प्रेरणा और गौरव हैं, ने वैश्विक मंच पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मणिपुर के एक छोटे से गांव से ओलंपिक पदक जीतने तक की उनकी यात्रा स्टार सीमेंट के मूल मूल्यों के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं। अब वह स्टार सीमेंट के आगामी टेलीविजन वाणिज्यिक (टीवीसी) में अपने दृढ़ संकल्प और सफलता की कहानी लाएंगी, जिसे पूरे क्षेत्र में दर्शकों को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य मिलकर एक मजबूत और उज्जवल भविष्य के निर्माण के शक्तिशाली संदेश को बढ़ावा देना है।

स्टार सीमेंट के मुख्य परिचालन अधिकारी, प्रदीप पुरोहित ने इस सहयोग पर अपने विचार व्यक्त किए: हम अपने नए अभियान के चेहरे के रूप में मीराबाई चानू का स्वागत करते हुए अत्यंत उत्साहित हैं। उनका अटूट समर्पण, अथक मेहनत और प्रेरणादायक सफलता की कहानी स्टार सीमेंट के लोकाचार के अनुरूप है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी न केवल हमारी ब्रांड छवि को ऊंचा उठाएगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लाखों लोगों को अपने प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। मणिपुर में अपनी जड़ों से लेकर वैश्विक पहचान हासिल करने तक की मीराबाई चानू की अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है। उनकी लचीलेपन और जीत की कहानी उन मूल्यों को दर्शाती है जिन्हें हम स्टार सीमेंट में बनाए रखते हैं।

मीराबाई चानू ने इस एसोसिएशन के बारे में अपनी राय साझा की: मैं स्टार सीमेंट के साथ जुड़कर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं, जो एक ऐसा ब्रांड है जो ताकत और विश्वसनीयता का प्रतीक है। इस अभियान के माध्यम से, मैं लोगों को अपने सपनों को उसी दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के साथ साकार करने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं, जो मेरी यात्रा की आधारशिला रहे हैं। साथ मिलकर, हम एक मजबूत और अधिक लचीले भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा / अरविन्द राय