नए सिविल सर्जन डा.के.के.कश्यप ने किया पदभार ग्रहण
अररिया, 02 जुलाई(हि.स.)। अररिया के नए सिविल सर्जन के रूप में डा.कृष्ण कुमार कश्यप ने पदभार ग्रहण किय
अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया फोटो:पुराने सिविल सर्जन की विदाई और नए का स्वागत


अररिया, 02 जुलाई(हि.स.)।

अररिया के नए सिविल सर्जन के रूप में डा.कृष्ण कुमार कश्यप ने पदभार ग्रहण किया।तत्कालीन सिविल सर्जन डा.विधानचंद्र सिंह ने उन्हें अपना पदभार सौंपा।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे नए सिविल सर्जन डा.के.के.कश्यप का स्वागत किया गया।जबकि पुराने स्थानांतरित सीएस डा.विधानचंद्र सिंह को चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हे विदाई दी।

कार्यक्रम में डीआईओ डा. मोईज, सीडीओ डा. वाई.पी. सिंह, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डा. आकाश कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, एसएमसी यूनिसेफ आदित्य कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के राजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

मौके पर स्थानांतरित सिविल सर्जन डा. विधानचंद्र सिंह ने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा से जुड़ी एक सामान्य प्रक्रिया है।जिसका उद्देश्य विभिन्न स्थानों पर अपने अनुभव व ज्ञान को साझा करना है।

उन्होंने कहा कि वो जहां भी रहेंगे मानवता की सेवा व अपने कर्तव्यों के निवर्हन के प्रति निष्ठावान बने रहेंगे।उम्मीद जताई कि नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप भी अपने अनुभव व नेतृत्व के दम पर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाईयां देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल