Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 02 जुलाई(हि.स.)। जनपद के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित रैन बसेरे के पास मंगलवार सुबह एक अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार उसकी पहचान नहीं हो सकी है, प्रयास जारी है। उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट न हो पाने की वजह से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह हरबंश मोहाल थाने को स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव कैनाल रोड स्थित रैन बसेरे के पास पड़ा हुआ है। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। पुलिस की टीम उसकी काफी देर तक पहचान कराने का प्रयास करती रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके साथ यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसकी मृत्यु का कारण क्या है। जिससे उसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/राजेश