मप्रः आज पेश होगी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, राज्य की वित्तीय स्थिति बताएगी सरकार
भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में बुधवार को प्रस्तुत होने वाले वार्षिक बजट से पहले आज (मंगलवार
मप्रः आज पेश होगी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, राज्य की वित्तीय स्थिति बताए सरकार


भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में बुधवार को प्रस्तुत होने वाले वार्षिक बजट से पहले आज (मंगलवार को) राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसमें सरकार की ओर से प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। प्रति व्यक्ति आय के साथ विकास दर, राज्य का सकल घरेलू उत्पाद, कृषि और औद्योगिक विकास के बारे में बताया जाएगा।

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट बुधवार, तीन जुलाई को विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा इसे प्रस्तुत करेंगे। यह तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें प्रदेश वासियों पर कोई वित्तीय बोझ नहीं डाला जाएगा, ऐसी संभावना है। इसमें कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधान अलग से बताए जाएंगे।

बजट पेश करने से पहले राज्य सरकार प्रतिवर्ष आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट लाती है। इसमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ कृषि, रोजगार, विकास दर, औद्योगिक विकास, राजकोषीय स्थिति आदि का ब्योरा दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद