Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। सावर्जनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने बुधवार को यहां केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1193.45 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक सौंपा।
वित्त मंत्री कार्यालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि वित्त मंत्री ने इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शांति लाल जैन से बीते वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1193.45 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्राप्त किया है। इस अवसर पर बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि इंडियन बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। देशभर में इस बैंक की 2421 शाखाएं हैं।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / दधिबल यादव