सड़कों की हालत देख कहीं टूरिस्ट न कह दें अलविदा पंचैरी
उधमपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। पंचैरी की खूबसूरती का कोई सानी नहीं है। इसलिए शायद इस क्षेत्र की तरफ आज पयर
सड़कों की हालत देख कहीं टूरिस्ट न कह दें अलविदा पंचैरी


उधमपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। पंचैरी की खूबसूरती का कोई सानी नहीं है। इसलिए शायद इस क्षेत्र की तरफ आज पयर्टकों का रूख हो रहा है। लेकिन पंचैरी एक पयर्टन क्षेत्र में रूप से इतनी जल्दी प्रख्यात होगा इसका शायद प्रशासनिक अधिकारियों को भी कोई यकीन नहीं था। तभी तो हजारों की संख्या में आज जिस पंचैरी में बाहरी व स्थानीय टूरिस्ट आ रहे है उसकी तरफ जाने वाले मार्ग की सुध तक लेना प्रशासन ने ठीक नहीं समझा। पंचैरी की तरफ जाने वाला मार्ग इतनी खस्ता है कि थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है जबकि सावधानी से अगर वाहन न चलाया तो निष्चित रूप से वाहन के बंपर का टूटना या चैंबर का फटना तय है। लेकिन इससे प्रशासन को क्या। वो तो मस्त है। उसे क्या लेना देना। दिक्कत हो रही है स्थानीय लोगों व बाहर से आने वाले पयर्टकों को। अगर पंचैरी की तरफ जाने वाली सड़क की हालत जल्द न सुधरी तो इस क्षेत्र को टूरिस्ट भी अलविदा कहने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएंगे। ऐसे में प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशवनी/बलवान