रियासी में रहा संपूर्ण चक्का जाम व बंद, 12 संदिग्ध हिरासत में
रियासी, 1 जुलाई (हि.स.)। रियासी जिला के धरमाड़ी में शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल में की गई तोड़फो
रियासी में रहा संपूर्ण चक्का जाम व बंद, 12 संदिग्ध हिरासत में


रियासी, 1 जुलाई (हि.स.)। रियासी जिला के धरमाड़ी में शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल में की गई तोड़फोड़ के विरोध में सोमवार को रियासी जिला मुख्यालय के साथ ही आसपास के इलाकों में श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से किए गए बंद के आह्वान का सम्पूर्ण असर दिखा। सभी प्रकार की दुकानें बंद रहने के साथ ही पूर्ण रूप से चक्का जाम भी रहा। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सोमवार सुबह सवेरे ही सड़कों पर उतर आए। नगर की तरफ आने वाले सभी मुख्य चौक चौराहों को बंद कर दिया गया। टायर जला कर रोष जताया गया। पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। युवाओं के दल ने बाइक पर सवार हो कर नारेबाजी की। दुकानों के बंद रहने के कारण बाजार पूरी तरह से खाली दिखे। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय ज्योतिपुरम जाने वाली विधार्थियों की बस को भी वापिस भेज दिया गया। सभी विद्यार्थियों को घर जाने की अपील की गई।

सुबह ग्यारह बजे सभी लोग नगर के स्थानीय जनाना पार्क में इकट्ठा हुए जहां पर हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बाद में एक रोष रैली को निकाला गया। मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों पर हर संभव कारवाई करने को कहा गया। नारेबाजी करते हुए रैली में शामिल लोग मिनी सचिवालय तक पहुंचे, जहां पर मुख्य चौक पर धरना दिया गया। लोगों में व्यापक रोष पनपा हुआ है जिसका पूरा असर जिला की सभी इलाकों में देखने को मिला। प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करते हुए डीसी विशेष पाल महाजन और एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि मंदिर में नुकसान पहुंचाने के संधर्व में बारह लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने पर पाए गए दोषी पर हर संभव कारवाई होगी। उन पर पीएसए भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिला के सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जायेंगे ताकि अगर कभी कोई इस प्रकार की हरकत कर धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करें तो उस पर कारवाई हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशवनी/बलवान