एनएच-33 पर अधूरे लिंक रोड को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल
पक्का नाला और सर्विस रोड नहीं बनने से धान की फसल होगी बरबाद : जयंती देवी रामगढ़, 28 जून (हि.स.) । र
विरोध करते ग्रामीण


पक्का नाला और सर्विस रोड नहीं बनने से धान की फसल होगी बरबाद : जयंती देवी

रामगढ़, 28 जून (हि.स.) । राष्ट्रीय राजमार्ग- 33 पर कोठार ओवर ब्रिज के समीप एनएचएआई के द्वारा सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। इस जगह पर सर्विस रोड बनाया जा रहा है। उसके आसपास ग्रामीणों की जमीनी मौजूद हैं। उन जमीनों में धान की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है।

शुक्रवार को इसी मुद्दे को लेकर वार्ड पार्षद जयंती देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बवाल किया। इस दौरान जयंती देवी ने कहा कि 14 दिन पहले ही रामगढ़ डीसी को नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 बायपास फोरलेन के किनारे पक्का नाला और सर्विस रोड का निर्माण पूर्ण करने हेतु आवेदन दिया गया था। लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी पहल नहीं हुई। अब बारिश शुरू हो गई है और किसान धान लगाने के लिए खेतों में जा रहे हैं। लेकिन पक्का नाला नहीं बनने की वजह से फसल को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के लिए यहां सर्विस रोड बनाया गया है।

साथ ही उसमें पक्का नाला का निर्माण किया जाना था। जून महीने से पहले ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन ठेकेदारों के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला और उस पर पहल नहीं हो पाई। यहां तक कि विभागीय स्तर पर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों को इस बात की चिंता और घबराहट है कि नाला एवं सर्विस रोड नहीं बना तो फसल को भारी नुकसान होगा। आंदोलन करने वालों में पुषण महतो, दिनेश मुंडा, मनोज महतो, सुरेश महतो, शंभू नाथ महतो, मुरलीधर कोठारी, पंकज कुमार महतो आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश