पीएम किसान सम्मान निधि योजना से समृद्ध और सशक्त हुए हैं किसानः विधायक डॉ चौधरी
- पीआईबी भोपाल द्वारा रायसेन में मीडिया कार्यशाला ’वार्तालाप’ का आयोजन रायसेन, 27 जून (हि.स.)। पी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से समृद्ध और सशक्त हुए हैं किसानः विधायक डॉ चौधरी


- पीआईबी भोपाल द्वारा रायसेन में मीडिया कार्यशाला ’वार्तालाप’ का आयोजन

रायसेन, 27 जून (हि.स.)। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसान समृद्ध और सशक्त हुए हैं। इस योजना से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। यह बात पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने गुरुवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा रायसेन में आयोजित मीडिया कार्यशाला वार्तालाप को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की। रायसेन के किसानों के खातों में भी इस योजना के तहत किस्त जारी की गई।

विधायक डॉ. चौधरी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि यह योजना ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका अदा करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी प्रकाश डाला। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीआईबी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। ऐसी कार्यशालाएं होती रहनी चाहिए। रायसेन के पत्रकारों से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देने का भी आह्वान किया।

कार्यशाला में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में आप पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। पत्रकारों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचती है और उनका फीडबैक भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया की भूमिका अहम हो गई है और इसकी पहुंच भी जन-जन तक है। पर इसका इस्तेमाल भी सावधानीपूर्वक करना चाहिए। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने रायसेन में कार्यशाला का आयोजन करने के लिए पीआईबी को धन्यवाद दिया।

कार्यशाला में एसपी विकास शहवाल ने कहा कि पत्रकारों की रचनात्मक, सकारात्मक और विकासपरक पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए ’वार्तालाप’ जैसी कार्यशालाएं काफी सहायक साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि रायसेन में पत्रकारिता का कल्चर काफी समृद्ध है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को साइबर फ्रॉड से भी सावधान किया और इससे बचने के तरीके बताए।

पीआईबी भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीआईबी सरकार और मीडिया के बीच पुल का काम करता है। यह मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं, पहलों और नीतियों के बारे में जानकारी आम जन तक पहुंचाता है और उसका फीडबैक भी प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि वार्तालाप जैसी कार्यशालाएं गत वर्ष कटनी, खरगौन, अलीराजपुर और सीहोर में आयोजित की गई थी।

कार्यशाला में कृषि विभाग के उप संचालक एनपी सुमन ने कृषि से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने रायसेन जिले में श्रीअन्न योजना तहत किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी पत्रकारों को बताया। कार्यक्रम में ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी अनिल सामुद्रे ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस योजना की पात्रता और इसमें मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में रायसेन के अग्रणी बैंक के प्रबंधक एस एस सोनी ने वित्तीय समावेशन की योजनाओं- जनधन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन योजना और प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े जबलपुर हाईकोर्ट के वकील विबुलेन्द्र मिश्र ने त्वरित न्याय के लिए तीन नए कानूनों के बारे में पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से लागू होने वाले ये कानून मील के पत्थर साबित होंगे।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में रायसेन जिले के जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक डॉ अनुभा सिंह भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन पीआईबी के उप निदेशक डॉ. सत्येन्द्र शरण ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पीआईबी भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रेम चन्द्र गुप्ता ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश