टॉपर्स कॉन्क्लेव में 100 से अधिक विद्यार्थियों की प्रतिभा का हुआ सम्मान
देहरादून, 02 जून (हि.स.)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की ओर से रविवार को टॉपर्स कॉन
टॉपर्स कॉन्क्लेव में 100 से अधिक विद्यार्थियों की प्रतिभा का हुआ सम्मान


देहरादून, 02 जून (हि.स.)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की ओर से रविवार को टॉपर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए।

एसजीआरआरयू पटेल नगर कैंपस के एसबीएएस ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित टॉपर्स कॉन्क्लेव का शुभारंभ उत्तराखंड उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डाॅ. ए.एस. उनियाल, सीनियर टीम लीड नोवाटिस फार्मास्युटिकल रोहित अग्रवाल एवं एसजीआरआर विवि के समन्वयक डाॅ. आरपी सिंह एवं गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अधिकृत हस्ताक्षरी प्रबंधक विजय नोटियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने सभी मेधावियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और टाॅपर्स को सम्मानित की।

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के स्कूलों की विभिन्न शाखाओं, केन्द्रीय विद्यालय व अन्य स्कूलों से टाॅपर्स अपने अभिभावकों के साथ कॉन्क्लेव में पहुंचे। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी टाॅपर्स को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

टाॅपर्स कॉन्क्लेव में भाग लेने आए बच्चे अपने स्कूल, घर, परिवार और समाज के लिए रोल माॅडल हैं। काॅन्क्लेव में आई छात्रा अंशिका कंडारी ने कहा कि ऐसा सम्मान होता है तो हौंसला दोगुना हो जाता है। टाॅपर्स कॉन्क्लेव में भाग लेने आए छात्र-छात्राओं में से कोई डाॅक्टर, कोई इंजीनियर तो कोई वैज्ञानिक बनना चाहता है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय इन सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सत्यवान/वीरेन्द्र