तमिलनाडु सीएम और अन्य नेताओं ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई
चेन्नई (तमिलनाडु), 12 जून (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पीएमके के अंबुमणि रामदास और
तमिलनाडु सीएम और अन्य नेताओं ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई


चेन्नई (तमिलनाडु), 12 जून (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पीएमके के अंबुमणि रामदास और एएमएमके महासचिव टीटीवी दिनाकरन सहित तमिलनाडु के कई नेताओं ने टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी है।

बतादें कि राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने 12 जून, बुधवार को विजयवाड़ा के निकट गन्नवरम के निकट केसरपल्ले में नायडू को पद की शपथ दिलाई। उसके बाद राजनीतिक हलके में एक नई हलचल आरंभ हो गई। अपने चार दशक से अधिक के राजनीतिक करियर में यह चौथी बार है जब चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। वे दो बार संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और शेष आंध्र प्रदेश में यह दूसरी बार है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने बधाई दी। एक्स पर अपने बधाई संदेश में स्टालिन ने कहा, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व से राज्य में समृद्धि और कल्याण आए। दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच संबंध और सहयोग को मजबूत करने की आशा है।

स्टालिन ने आगे कहा, मैं आप को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई देता हूं। मैं आंध्र प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में उनकी सफलता की कामना करता हूं।

अंबुमणि ने एक्स पर पोस्ट पर नायडू को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं दिनाकरन ने कहा, मैं चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली नई सरकार की कामना करता हूं, जिन्हें राजनीति में लंबा अनुभव है। वे आंध्र प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएंगे और राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आर.बी. चौधरी/आकाश