Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-आआपा पर वीडियो एडिट कर दुष्प्रचार और आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप
देहरादून, 22 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी की छवि खराब करने और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई हैं।
भाजपा ने आआपा पर वीडियो एडिट कर दुष्प्रचार और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।आईटी विभाग के प्रदेश सह संयोजक प्रवीण लेखवार ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्टी की ओर से देहरादून के डालनवाला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आआपा पार्टी की तरफ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी और भाजपा की छवि धूमिल करने की साजिश के तहत एक एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।
आआपा की सोशल मीडिया सेल की ओर से मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान दिए एक बयान के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस एडिटेड वीडियो में दर्शाया गया है कि सीएम महिलाओं की ओर से भाजपा के बहिष्कार की बात स्वीकार रहे हैं। यह वीडियो आम आदमी पार्टी के नाम से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में एक पोस्ट से प्रसारित किया का रहा है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
इस पोस्ट के जारीकर्ता ने लोकसभा चुनाव को अनुचित तरीके से प्रभावित करने के साथ ही मुख्यमंत्री धामी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से उक्त आरोप के समर्थन में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं। पार्टी ने अपने पत्र में इस संबंध में आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पोस्ट जारीकर्ता एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज