ग्वालियर: 344 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, वसूला जुर्माना
ग्वालियर, 15 मई (हि.स.)। सर भगवान की कसम, आगे से जब भी प्लेटफार्म पर आऊंगा तो पक्का टिकट लेकर आऊंगा,
ग्वालियर: 344 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा, वसूला जुर्माना


ग्वालियर, 15 मई (हि.स.)। सर भगवान की कसम, आगे से जब भी प्लेटफार्म पर आऊंगा तो पक्का टिकट लेकर आऊंगा, सर मुझसे गलती हो गई, मैं बिना टिकट के प्लेटफार्म पर आ गया। लेकिन आगे से ध्यान रखूंगा, प्लीज सर इस बार मुझे छोड़ दीजिए। यह बहाना बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट चैकिंग अभियान में बिना टिकट पकड़े गए एक युवक ने बनाया। जिस पर रेलवे के टिकट चैकिंग स्टॉफ ने कहां आपको जुर्माना भरना ही होगा, जुर्माना नहीं भरोगे तो जेल भेज दिया जाएगा। जिसके बाद युवक ने चुपचाप जुर्माना भरना उचित समझा। युवक बिना टिकट शौच करने के लिए स्टेशन पर जा पहुंचा था, इसी बीच उसे टीटी ने पकड़़ लिया।

दरअसल, ग्वालियर स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देश पर मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 50 से अधिक ट्रेनों की जांच की गई। अभियान में बिना टिकट यात्रा के 344 प्रकरण दर्ज हुए। जिनसे जुर्माना स्वरूप 2 लाख 32 हजार 55 रूपए वसूल किए गए। अभियान को सफल बनाने में राजेंद्र छारी,प्रियंक पुरोहित ,विकास श्रीवास्तव,नागेंद्र कुमार सुरेंद्र घुरैया शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश