Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 15 मई (हि.स.)। पांच दिनों की छुट्टियों के बाद बुधवार को खुली कृषि उपज मंडियों में अच्छी आवक रही। आसपास के जिलों में लहसुन तीन दिन पहले की किसान उपज लेकर पहुंच गए थे। बुधवार को खुली मंदसौर कृषि उपज मंडी 37 हजार 387 से अधिक बोरी जिंसों की आवक रही। सबसे ज्यादा आवक लहसुन की रही।
मंदसौर कृषि उपज मंडी में 18 हजार से अधिक बैग लहसुन के 4 से 23 हजार प्रति क्विंटल की दर से विक्रय हुआ। वहीं, 10 हजार बोरी गेहूं की आवक रही। गेहूं 2661 से 3000 रुपए तक विक्रय हुआ। 3 हजार से अधिक बोरी सोयाबीन आवक रही जो अधिकतम 4700 की कीमत पर विक्रय हुई। इसके साथ ही आलसी, प्याज, चिया सीड, मैथी ,अलसी, इसबगोल जैसी जिंसों की आवक रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश