जनहित संस्था ने ई-रिक्शों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति
नैनीताल, 28 अप्रैल (हि.स.)। नगर की जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकार
जनहित संस्था ने ई-रिक्शों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति


नैनीताल, 28 अप्रैल (हि.स.)। नगर की जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी के समक्ष ई-रिक्शों का किराया 10 रुपये से बढ़ा कर 20 रुपये करने के प्रस्ताव पर अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कीं।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि ई-रिक्शा परिवहन वाहन के अंतर्गत आते हैं, इसलिए इनका किराया निर्धारित करने का अधिकार परिवहन आयुक्त उत्तराखंड के अधिकार क्षेत्र में आता है। दूसरे अधिशासी अधिकारी ने मॉल रोड पर ई-रिक्शों के संचालन की दूरी 1.5 किमी बताई, जोकि गलत है। इसलिए दूरी के नाम पर किराया वृद्धि उचित नहीं है। लिहाजा संस्था ने किराया वृद्धि के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया।

जनहित संस्था के शिष्टमंडल में संरक्षक जगमोहन बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, जीके, गौरव बब्बी, मनोज सनवाल, महेश पाठक आदि शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज