नाहन में सीवरेज निर्माण के लिए टेक्नीकल सर्वे शुरू
नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए तकनीकी सर्वे शुरू हो गया है। जलशक्ति विभाग के तहत कार्यरत कंसल्टेंसी फर्म पीएमयू मंडी ने शहर की मुख्य सड़कों, गलियों और घरों का सर्वेक्षण कर डेटा एकत्
नाहन में सीवरेज निर्माण के लिए टेक्नीकल सर्वे शुरू


नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए तकनीकी सर्वे शुरू हो गया है। जलशक्ति विभाग के तहत कार्यरत कंसल्टेंसी फर्म पीएमयू मंडी ने शहर की मुख्य सड़कों, गलियों और घरों का सर्वेक्षण कर डेटा एकत्र करना शुरू कर दिया है। सर्वेक्षण को तीन जोन में बांटा गया है, जिसमें से एक जोन का कार्य पूरा हो चुका है और अन्य दो जोन में कार्य जारी है।

सीवरेज योजना में क्या है खास?

जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता ईं. राजीव महाजन ने बताया कि नाहन शहर के लिए 144.30 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवरेज योजना प्रस्तावित है। योजना के तहत तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे और शहरभर में आधुनिक सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा। सर्वेक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआर तैयार होगी और निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

पुरानी योजना अब जर्जर

1621 में बसे ऐतिहासिक नाहन शहर में रियासतकाल की सीवरेज व्यवस्था अब जर्जर हालत में है। पांच हजार की आबादी के लिए बनाई गई यह व्यवस्था वर्तमान में करीब 45 हजार लोगों की जरूरतें पूरी करने में असमर्थ है। इसके चलते कई जगहों पर सीवरेज खुले में बहता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुरानी सीवरेज योजना में ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

लंबे समय से थी मांग

करीब छह वर्ष पहले नई सीवरेज योजना की डीपीआर तैयार करने का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन देरी के कारण इसे अमल में नहीं लाया जा सका। अब सर्वेक्षण के साथ गतिविधियां तेज हो गई हैं। ईं. महाजन ने भरोसा दिलाया कि यह योजना नाहन की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर