पीएम श्री स्कूलों के छात्रों ने दिखाया प्रतिभा कौशल
नाहन, 7 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के पीएम श्री स्कूलों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम आज नाहन के डाइट संस्थान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के पीएम श्री स्कूलों से 120 छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा क
पीएम श्री स्कूलों के छात्रों ने दिखाया प्रतिभा कौशल


नाहन, 7 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के पीएम श्री स्कूलों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित जिला स्तरीय कार्यक्रम आज नाहन के डाइट संस्थान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के पीएम श्री स्कूलों से 120 छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में भाषण, डिजिटल डिबेट, नृत्य और गायन जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि सांस्कृतिक और शैक्षिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।

पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं, और छात्रों को सही मार्गदर्शन देकर समाज का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर