Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 07 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रावली महदूद और मीनाक्षीपुरम में नव निर्मित पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 12 दिन के भीतर ग्रामीणों की पेयजल संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों और ग्रामप्रधान ने कनेक्शन के दौरान कुछ स्थानों पर टोटी (नल) न लगाने के बात कही और कई स्थानों पर लीकेज होने की शिकायत भी की। कुछ शिकायतें जल निगम की ओर से डाली गई पुरानी लाइनों को बंद करने को लेकर भी थी। जिस पर जिलाधिकारी की ओर से अभियंताओं को सख्त हिदायत दी कि कही भी किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरती जाए। भारत सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना है, जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
ईई सिविल राजेश गुप्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत दो पानी की टंकी का निर्माण हुआ है। एक की क्षमता 1950 किलो लीटर ओर दूसरी की क्षमता 800 किलो लीटर की है, जिसके अंतर्गत 45 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन अभी तक डाली गई है। घरों में कनेक्शन और लाइनें डालने का काम चल रहा है। चार हजार से ज्यादा कनेक्शन आवंटित किए जा चुके है।
निरीक्षण के दौरान ईई (ईनएम) चारु अग्रवाल,एई (ईनएम) राजीव सैनी,जेई (ईनएम) रोहित चौहान, जेई (ईनएम) वर्षा विष्ट आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला