एसीबी के हैड कांस्टेबल को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर 90 हजार का फ्रॉड
जोधपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कचहरी परिसर में कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को किसी शातिर ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 90 हजार रुपयों की ठगी कर ली। शातिर ने तीन बार में क्रेडिट कार्ड से सामान की खरीद की। मोबा
jodhpur


जोधपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कचहरी परिसर में कार्यालय में कार्यरत हैड कांस्टेबल को किसी शातिर ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 90 हजार रुपयों की ठगी कर ली। शातिर ने तीन बार में क्रेडिट कार्ड से सामान की खरीद की। मोबाइल पर मिले मैसेज से ठगी का पता लगा। हैडकांस्टेबल की तरफ से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ अब उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने प्रकरण को लेकर अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। कार्ड को ब्लॉक करवाया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय कचहरी परिसर में कार्यरत हैडकांस्टेबल भंवरलाल चौधरी पुत्र रूपाराम चौधरी की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनके अनुसार उन्होंने आरबीएल बैंक से एक क्रेडिट कार्ड एक महिने पहले लिया था। 5 दिसम्बर की शाम को उनके पास में आरबीएल बैंक का अधिकारी बनकर किसी शातिर ने कॉल किया और फिर उनके क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की बात की। उसके बाद तीन बार में शातिर ने अलग अलग ट्रांजेक्शन करते हुए 90 हजार रुपये की खरीदफरोख्त कर डाली।

पहली बार में 25, फिर 30 और तीसरी बार 35 हजार रुपये निकाले गए। मोबाइल पर बार- बार मिल रहे संदेश से उन्हें ठगी का पता लगा। हैडकांस्टेबल भंवरलाल चौधरी ने साइबर पोर्टल 1930 पर भी शिकायत दिए जाने के साथ कार्ड को ब्लॉक करवाया। उदयमंदिर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश