कुल्लू में  हरियाणा के दो व्यक्ति 103 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
कुल्लू, 07 दिसंबर (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है। चरस तस्करी का मामला गत रात्रि उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम
चरस के साथ गिरफ्तार


कुल्लू, 07 दिसंबर (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है।

चरस तस्करी का मामला गत रात्रि उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम तेगड़ी नाला के समीप नाका पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस द्वारा एक टेक्सी एच पी 01 के - 6865 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने टेक्सी में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से 103 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सूरज (23) पुत्र सुरेश निवासी गांव व डाकघर मदीना तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) तथा जगदीप (31) पुत्र सतवीर निवासी गांव व डाकघर मदीना तहसील गोहाना जिला सोनीपत (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह