राजगढ़ः नाबालिग से शादी कर यौन शोषण करने वाले पति पर केस दर्ज 
राजगढ़, 7 दिसम्बर (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी के साथ शादी करने और उसके साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शनिवार को आरोपित पति के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अ
यौन शोषण करने वाले पति पर केस दर्ज


राजगढ़, 7 दिसम्बर (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी के साथ शादी करने और उसके साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है, पुलिस ने शनिवार को आरोपित पति के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार छह माह पूर्व सुठालिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का विवाह समीपस्थ गांव में किया गया।

शादी के बाद नाबालिग अपने पति व ससुरालपक्ष के साथ कर्नाटक मजूदरी करने चली गई, जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्रशासन को लड़की की उम्र के बारे में संदेह हुआ तो काउंसलिंग करवाई गई तब ज्ञात हुआ कि लड़की नाबालिग है। कर्नाटक पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संबंधित थाना सुठालिया के सुपुर्द किया। पुलिस ने मामले में आरोपित पति के खिलाफ धारा 376, 4/6 पाॅक्सो एक्ट और बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक