केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक के फाइनल में होंगे शामिल : विजय शर्मा 
जगदलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने आज शनिवार काे जगदलपुर पहुंचे हैं। जगदलपुर एयरपोर्ट पर उनसे पत्रकाराें से चर्चा के दाैरन उन्हाेने बताया कि,
vijay sharma


जगदलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने आज शनिवार काे जगदलपुर पहुंचे हैं। जगदलपुर एयरपोर्ट पर उनसे पत्रकाराें से चर्चा के दाैरन उन्हाेने बताया कि, 15 दिसंबर को अमित शाह बस्तर ओलंपिक के फाइनल में शामिल होंगे। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके के एक पुलिस कैंप का भी दौरा करेंगे। अमित शाह बस्तर में एक रात गुजारेंगे। नक्सलियों को मार गिराने वाले बस्तर के जवानों से मुलाकात कर उनका सम्मान करेंगे। उनसे बातचीत करेंगे साथ ही उनके साथ डिनर भी करेंगे, वहीं एलडब्ल्यूई (लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज़्म) की बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन 16 दिसंबर को वे रायपुर के लिए निकलेंगे।

गृहमंत्री मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, बीजापुर में दो पूर्व सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या को नक्सलियों की कायराना करतूत बताते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों की हत्या करना बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि असम के कई पूर्व उग्रवादी अब मुख्यधारा में लौटकर समाज सेवा कर रहे हैं और कुछ विधायक भी बन गए हैं। इसी तरह यहां भी हथियार लेकर जंगलों में घूम रहे लोगों को भी मुख्यधारा में आने का निमंत्रण दिया गया है। उनसे पूछा गया कि क्या अमित शाह हिड़मा के पूवर्ती गांव जाएंगे ? तो उन्होंने कहा कि, वे उससे भी आगे जाएंगे।

उल्लेखनिय है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर आएंगे। वे यहां बस्तर ओलंपिक के फाइनल में शामिल होंगे। साथ ही नक्सलियों को मारने वाले जवानों के साथ भाेजन करेंगे। वहीं शहीद जवानों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। खास बात है कि अमित शाह नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा के इलाके में भी जा सकते हैं। विदित हाे कि हिड़मा के गांव से आगे तक सुरक्षाबलों ने कैंप स्थापित कर नक्सली लीडर हिड़मा के गढ़ को अपने नियंत्रण में ले लिया है। ऐसे में यदि अमित शाह वहां जाते हैं, तो देश के पहले गृहमंत्री होंगे जो नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने माने जाने वाले इलाके में पहुंचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे