Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। दोघट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब
मजदूर कोयला उतारकर अपने घर के लिए लौट रहे थे। मरने वालों में दो सगे भाई हैं। पुलिस ने शवाें का पोस्टमार्टम कराया ।
घटना शुक्रवार रात्रि की है। दोघट पुलिस ने बताया है कि एक बाइक पर सवार तीन मजदूर बडौत बुढ़ाना मार्ग से होते हुए बडौत की ओर आ रहे थे। रास्ते में बामनोली के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया,जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा तीनों की पहचान कराकर सूचना उनके परिजनों को दी गयी। मरने वालों में दो मजदूर ओसिक्का गांव निवासी सतपाल और जगपाल है। जबकि एक मजदूर ढिकाना गांव का रहने वाला सूरज है। पुलिस ने तीनों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए है
सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत होने से गांव में गम का माहौल है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही मामले में पुलिस कारवाई शुरू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी