Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शनिवार काे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व बस्तर जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टंकराम वर्मा जगदलपुर पहुंचे।
जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा सहित अन्य अधिकारी ने मंत्रियों का आत्मीय स्वागत किया।
मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से सीधे गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर के इंदिरा स्टेडियम पहुंचे और बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम की तैयारियों को जायजा लिया। इसके बाद गृहमंत्री ने बस्तर ओलंपिक की समीक्षा बैठक भी ली। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर आईजी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे