Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किशनगंज,07 दिसंबर(हि.स.)। महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया, जिसमें अलग अलग मामलों में आठ आवेदन पड़े। दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति के बाद दो मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। अन्य मामलों के निपटारे के लिए सुनवायी की अगली तिथि दी गई। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर लगाए गए परामर्श केंद्र में छोटे मोटे घरेलू विवाद और हिंसा के निपटारे के लिए दूर दराज के इलाकों से फरियादी पहुंचे। महिला थानाध्यक्ष सह संयोजिका सुनीता कुमारी व राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम व सदस्य अधिवक्ता पंकज कुमार झा की मौजूदगी में विवादों का निपटारा किया गया। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद सुलह कराने का प्रयास किया। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि शनिवार को दो मामले में सुनवाई की गई, जिनमें अधिकतर मामले पति और पत्नी के बीच गलतफहमी के कारण उत्पन्न हो गए थे, जिसे केंद्र के सदस्यों द्वारा दूर करने का प्रयास किया गया। वहीं कुछ मामले में एक पक्ष के द्वारा नही पहुंचने के कारण आगे की तिथि निर्धारित की गई, जिसे पुख्ता सबूतों के साथ अगले सप्ताह पुनः आने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घरेलू हिंसा के निपटारा के लिए समझौता दरबार लगाया जाता है। प्रयास रहता है किसी का घर टूटे नहीं। सुलहनामा नहीं होने पर अलग अलग तिथि दी जाती है। ज्यादा मामले में गलत अफवाह के कारण भी हो जाता है। जिससे पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह