पीटीआई भर्ती परीक्षा में गलत तरीके से नौकरी पाने वालों की नौकरी जाएगी : शिक्षा मंत्री
जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पीटीआई भर्ती के तहत गलत तरीके से नौकरी पाने वालों को नौकरी से निकाला जाएगा। ऐसे 244 कैंडिडेट के नाम सामने आए हैं। इसमें अभ्यर्थियों ने नौकरी जॉइन भी कर ली है। कुछ लोग अभी जॉइन नहीं कर पाए है
मदन दिलावर


जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पीटीआई भर्ती के तहत गलत तरीके से नौकरी पाने वालों को नौकरी से निकाला जाएगा। ऐसे 244 कैंडिडेट के नाम सामने आए हैं। इसमें अभ्यर्थियों ने नौकरी जॉइन भी कर ली है। कुछ लोग अभी जॉइन नहीं कर पाए हैं। जिन्होंने अभी जॉइन नहीं किया है, उनको भी बख्शा नहीं जाएगा। उनको भी जेल भेजा जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह बात सवाई माधोपुर के मित्रपुरा कस्बे में जनसुनवाई करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने पीटीआई भर्ती पर बड़ा बयान दिया है।

पीटीआई भर्ती में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की जांच के बाद पांच दिसंबर को कर्मचारी चयन आयोग ने एक आदेश जारी किया था। जांच में 302 ऐसे कैंडिडेट मिले हैं, जिन्होंने गलत तरीके से भर्ती परीक्षा पास की है। कार्रवाई के लिए इनमें से 244 की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई है। वहीं, 58 लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ही अपात्र घोषित कर दिया गया है। 244 में से कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो पीटीआई पद पर जॉइन भी कर चुके हैं। भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट मामले को लेकर एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा के काफी अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना था। जांच में धीरे-धीरे फर्जीवाड़े का खुलासा भी हो रहा है। फर्जीवाड़े में शामिल 244 अभ्यर्थियों की सूची अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जून 2022 को पीटीआई की ग्रेड थर्ड पोस्ट के लिए 5546 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। एग्जाम के लिए 53 हजार 234 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था। जयपुर के 143 सेंटर्स पर 25 सितंबर 2022 को परीक्षा हुई। अक्टूबर 2022 में बोर्ड ने इसका रिजल्ट जारी किया। इसके बाद बोर्ड ने आंसर की जारी कर आपत्ति मांगी थी।

महज सात दिन बाद ही बोर्ड ने शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी थी। आंसर-की जारी होने के बाद मामला कोर्ट पहुंचा। याचिकाकर्ता का कहना था कि आधा दर्जन प्रश्नों को गलत माना गया, जबकि वो सही थे। दावा किया गया कि बोर्ड की बुक्स के अनुसार वो आंसर सही थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित