शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद, मरम्मत कार्य जारी
मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। शास्त्री सेतु पर मरम्मत कार्य के चलते 9 दिसंबर सुबह 8 बजे से 13 दिसंबर रात 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस अवधि में पुल पर माइक्रो सरफेसिंग तकनीक से सड़क की मरम्मत की जाएगी। पुल पर केवल बाइक, कार, चा
शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद।


मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। शास्त्री सेतु पर मरम्मत कार्य के चलते 9 दिसंबर सुबह 8 बजे से 13 दिसंबर रात 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस अवधि में पुल पर माइक्रो सरफेसिंग तकनीक से सड़क की मरम्मत की जाएगी।

पुल पर केवल बाइक, कार, चारपहिया पिकअप और एंबुलेंस को ही आवागमन की अनुमति दी गई है। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा।

माइक्रो सरफेसिंग की खासियत

मरम्मत में माइक्रो सरफेसिंग तकनीक का उपयोग होगा, जिसमें रेत, ठंडी तारकोल और सीमेंट से सड़क पर पतली और मजबूत परत बनाई जाती है। यह सामान्य टारिंग की तुलना में 40% कम लागत में अधिक टिकाऊ होती है।

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था

भारी वाहन वाराणसी, गाजीपुर, बिहार और जौनपुर से आने के लिए नारायणपुर के रास्ते भेजे जाएंगे। प्रयागराज से आने वाले वाहन विंध्याचल टोल प्लाजा से गुजरेंगे।

पिछले खर्च और मरम्मत का विवरण

शास्त्री सेतु की मरम्मत पर 2020 में 8 करोड़, 2021-22 में 5.64 करोड़, और 2023 में 7.48 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। गंगा नदी पर भटौली और चुनार में स्थित पुलों से भी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा