Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर में मेट्रो परियोजना को लेकर कवायद शुरु हो चुकी है। राइट्स लिमिटेड की मेट्रो अलायनमेंट टीम के साथ शनिवार को भागलपुर में एक समीक्षा बैठक की गई।
बिहार सरकार कैबिनेट की ओर से भागलपुर में मेट्रो परियोजना की मंजूरी के बाद मेट्रो अलायनमेंट की टीम ने भागलपुर में मेट्रो परिचालन को लेकर मोबिलिटी प्लान और अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट तैयार की है। इसके साथ ही शुरुआत से अंतिम छोर तक कि सर्वे भी तैयार की। आज राइट्स लिमिटेड की मेट्रो अलायनमेंट टीम ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रजेंटेशन सौंपा साथ ही मेट्रो रुट का प्लान बताया। इसके साथ ही मेट्रो परियोजना में होने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण कई जगहों पर हो रही परेशानियों को मुख्य रूप से रखा गया।
जमीन अधिग्रहण पर भी बातें कही गई है। मेट्रो जमीन के ऊपर चलेगी या जमीन के नीचे इसको लेकर पहले फैसला आएगा। समीक्षा बैठक में एमएलसी संजीव सिंह, मेयर वसुंधरा लाल नगर आयुक्त प्रीति कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि चंपानगर से सबौर तक मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। इससे लोगों की काफी फायदा होगा। शहर को जाम से भी निजात मिलेगा। हांलाकि आज की समीक्षा और रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार इसपर मुहर लगाएगी।
इधर जिलाधिकारी ने कहा कि मेट्रो परिचालन एलिवेटेड रहती है तो खर्च कम होंगे। हांलांकि इसपर बिहार सरकार मुहर लगाएगी। आज प्रेजेंटेशन को हमने देखा है। मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने बताया कि पहले फेज में सबौर से चंपानगर और दूसरे फेज में स्टेशन से जगदीशपुर तक मेट्रो परिचालन की संभावना है। हमलोग रिपोर्ट देंगे अब उसके बाद 6 महीने में कार्य शुरू हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर