Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र में कोयला तस्करों की सक्रियता लगातार पुलिस को चुनौती दे रही थी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के द्वारा बनाई गई क्यूआरटी टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रजरप्पा थाना क्षेत्र से कोयला लादकर गोला थाना क्षेत्र से पास कर रहे कोयला लदी गाड़ियों को जप्त किया गया और चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की पुष्टि रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और यह बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी के दौरान गोला थाना के भैरवी पुल के समीप कांटा घर से अवैध कोयला लदा पिकअप वैन (जेएच 01 एटी 6531) को जब्त किया गया। साथ ही साथ इस कारोबार को संचालित कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इनकी गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टीम ने जप्त गाड़ी और गिरफ्तार तस्करो को गोला पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद स्पेशल टीम द्वारा रजरप्पा थाना क्षेत्र के मंदिर घाट के समीप छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया। साथ ही साथ इन कोयला को वजन करने के लिए वेट मशीन को जप्त किया। छापमारी संपन्न होने पर इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गई।
रजरप्पा और गोला थाना प्रभारी पर हो सकती है कार्रवाई
बीते कई दिनों से रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लगातार कोयला तस्करी की सूचना मिला रही थी। इन थाना क्षेत्र से अवैध कोयले का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। एक लम्बा सिण्डिकेट इस तस्करी को अंजाम दे रहा था। इस सम्बंध मे कार्रवाई को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप और रजरप्पा थाना प्रभारी नविन प्रकाश पाण्डेय को निर्देशित भी किया था। बाबजूद इसके रजरप्पा थाना से 4 किलोमीटर की दूरी पर अवैध कोयले का उत्खनन चल रहा था। गोला थाना के बगल से इसका परिवहन पुलिस की नाक के नीचे से किया जा रहा था। एसपी की स्पेशल टीम द्वारा कार्रवाई के बाद संभावना जताई जा रही है की दोनों थाना प्रभारी पर इसकी गाज गिर सकती है।
सिल्ली बना कारोबारी का मुख्य अड्डा
रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र के इन अवैध कोयला को रामगढ़ रांची के बॉर्डर सिल्ली में खपाया जा रहा था। रामगढ़ सिल्ली बॉर्डर पर स्वर्ण रेखा नदी के किनारे गेरेवीर स्थित हार्ड कोक जो कि सिल्ली थाना क्षेत्र में आता है भण्डारण हो रहा था। फिर इस जगह से ट्रक में भर कर मंडी मे भेजा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश