Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 7 दिसंबर (हि.स.)।
रामगढ़ विधायक ममता देवी शनिवार को कैंटोनमेंट बोर्ड की बैठक में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं पर जोर दिया। बैठक में सबसे पहले ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल ने विधायक ममता देवी का स्वागत किया। साथ ही छावनी क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान विधायक ममता देवी ने छावनी परिषद क्षेत्र के सभी आठ वार्डो में विकास कार्यों को गति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र की सड़क, नालियों और सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस मौके पर छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी अनंत प्रकाश मौजूद थे।
बोर्ड मीटिंग में छावनी परिषद क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं का निदान करने की बात कही गई। आचार संहिता के दौरान लंबित पड़े आय व्यय के ब्योरे को अधिकारियों ने देखा और उसे सहमति प्रदान की। इसके अलावा 10 लोगों के मकान का नक्शा भी पारित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश