Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर के जैन ट्रेवल्स के मालिक मनीष जैन को रंगदारी के लिए धमकाने के प्रकरण को लेकर शनिवार काे हार्डकोर अपराधी लारेंस विश्नोई के बयान साबरमती जेल से वीसी के माध्यम से दर्ज हुए। बयान में लारेंस ने खुद पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया। मामला 17 मार्च 2017 का है।
रंगदारी के लिए धमकाने के आरोपित हार्डकोर अपराधी लारेंस विश्रोई इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में है। उसके शनिवार को साबरमती जेल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बयान दर्ज कराए। अपने अधिवक्ता के साथ लारेंस वीसी के माध्यम से मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7 में हर्षित हाडा की अदालत में पेश हुए। लारेंस ने कोर्ट द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया और जैन ट्रेवल्स के मालिक को धमकाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया। लारेंस ने कहा कि उसे पुलिस द्वारा झूठा फंसाया गया है। वक्त घटना वह जेल में था और घटना के बाद भी जेल में ही था। वह पिछले 11 साल से जेल में है। मोबाइल पर उसके द्वारा धमकाया जाना संभव नहीं था। पुलिस द्वारा उसे झूठा फंसाए जाने के साथ उसके भाई को झूठा फंसाया गया है।
बता दें कि जोधपुर में जैन ट्रेवल्स के मालिक मनीष जैन को रंगदारी के लिए धमकाया गया था। वर्ष 2017 को 17 मार्च को उनके कार्यालय में दो व्यक्ति घुस आए थे और लारेंस के नाम पर रंगदारी के लिए धमकाया गया था। कार्यालय में फायरिंग का प्रयास किया गया था। मगर रिवाल्वर नहीं चली थी, गोली रिवाल्वर में ही फंस गई थी। गोली नहीं चलने से फायरिंग नहीं हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश