जींद : किसान छात्र एकता संगठन ने कुलपति सचिव को सौंपा ज्ञापन
सीआरएसयू प्राध्यापक बच्चों के साथ कर रहे हैं भेदभाव
ज्ञापन सौंपते हुए संगठन सदस्य।


जींद, 7 दिसंबर (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को किसान छात्र एकता संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कुलपति सचिव सुरेश कुमार को सौंपा गया। संगठन महासचिव दीक्षा ने बताया कि कई विभागों में शिक्षक छात्रों से भेदभाव करते हैं। भेदभाव की वजह से आंतरिक मूल्यांकन अंकों में सटीकता और निष्पक्षता की कमी देखी जा सकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक लिस्ट में कुछ नंबर लगता है और रिजल्ट में कुछ और नंबर दिखाई देते हैं। संगठन यूथ प्रेसिडेंट नवरत्न माथुर ने बताया कि छात्र चाहते हैं कि परीक्षा से पहले हमारे आंतरिक मूल्यांकन अंकों को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाए ताकि छात्रों के अंकों में पारदर्शिता आ सके। उपप्रधान अभिषेक जुलाना ने बताया कि पढऩे वाले छात्रों के साथ न्याय हो, जो छात्र सिफारिश से नंबर लगवाते हैं उनकी वजह से पढऩे वाले बच्चों को नुकसान ना हो। इस मौके पर अक्षय, नितेश, प्रथम आदि छात्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा