रूपहीहाट में ड्रग तस्कर गिरफ्तार
नगांव (असम), 07 दिसंबर (हि.स.। नगांव जिलांतर्गत रूपहीहाट पुलिस के चलाए गये नशा विरोधी अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि बीती रात ड्रग्स से भरे चार साबुनदानी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ड्रग्स त
असमः नगांव जिला के रूपहीहाट इलाके से बरामद भारी मात्रा में ड्रग्स


नगांव (असम), 07 दिसंबर (हि.स.। नगांव जिलांतर्गत रूपहीहाट पुलिस के चलाए गये नशा विरोधी अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि बीती रात ड्रग्स से भरे चार साबुनदानी के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान नगांव के जुरिया के लालुंग गांव निवासी मकीबुर रहमान के रूप में हुई है। तस्कर मकीबुर रहमान के पास से 46.32 ग्राम मादक पदार्थ बरामद कर उसके पास से एक स्कूटी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय