Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 07 दिसंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क रॉयल बंगाल टाइगर के तीन शावकों की उनकी मां के काटने से मौत हो गई।
पार्क सूत्रों के मुताबिक, रिका नाम की रॉयल बंगाल टाइगर ने पिछले हफ्ते तीन शावकों को जन्म दिया था। शावकों को गर्दन से पकड़कर कहीं और ले जाते समय लापरवाही के कारण शावकों की सांस की नली कट गई। इस घटना में दो शावकों की तुरंत मौत हो गई एवं तीसरे शावक की भी शनिवार को मौत हो गई। बहरहाल, तीन नवजात शावकों की मौत से सफारी पार्क में मातम छा गया है।
राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव सौरभ चौधरी ने कहा कि रिका ने दूसरी बार तीन शावकों को जन्म दिया था रिका को खुद भी थोड़ी शारीरिक समस्या है। शावकों को घुमाते समय अनजाने में उसने उनकी गर्दन पर काट लिया। इससे तीन शावकों की मौत हो गई।
वहीं, सफारी पार्क के निदेशक विजय कुमार ने कहा कि तीन शावकों की मौत रिका की लापरवाही के कारण हुई। लेकिन हर चीज़ पर गौर किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय