Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर 4 दिसंबर (हि.स.)। विधायक एवं भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने आज बुधवार काे नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर विधायक अजय चन्द्राकर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कुरूद विधानसभा में सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
साथ ही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से विशाखापट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में कुरूद में एकरेखन फीडर रूट कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया।
यह संवाद क्षेत्र के प्रगति पथ को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल