Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 04 दिसम्बर (हि.स.)। थाना टूंडला पुलिस टीम ने चार दिन पूर्व युवक की हत्या कर अधजली अवस्था में मिले शव की घटना का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या गिरफ्तार हत्यारोपित और उसके भाई के बीच चल रहे जमीन के विवाद में मृतक द्वारा हत्यारोपित के भाई की मदद करने से नाराज होने के चलते की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बुधवार काे पत्रकाराें काे बताया कि 30 नवम्बर को ग्राम बन्ना के प्रधान पति बीरेश यादव ने सूचना दी कि मौहम्मदाबाद से प्रतापपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम भेजा। शव अधजली हालत में था। मृतक की पहचान गुड्डु उर्फ उस्मान अली पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ग्राम मौहम्मदाबाद थाना टूण्डला के रूप में हुई। मृतक के भाई मोहम्मद वकील ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने मिली एक सूचना पर मुख्य हत्यारोपी ओमप्रकाश पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम मौहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ईंट बरामद हुई।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि वह पाचं भाई हैं, जिसमें वह सबसे छोटा है। हमारी पैतृक संपत्ति केवल एक मकान है, जिसमें दो हिस्से हैं। एक हिस्से में मेरा भाई प्रमोद व एक हिस्से में मैं रहता हूं। मकान के विवाद के समय गुड्डू ने हमारे भाई प्रमोद की मदद की थी और मुझ देख लेने की धमकी दी थी। तभी से हमारे व गुड्डू के बीच तनातनी चली आ रही है। इसी कारण योजनाबद्ध तरीके से मैने अपने साथी दिनेश शर्मा जो कि जेल से छुटकर आया था। सोनू के साथ मिलकर पहले निर्मम तरीके से हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए धान का फूस, लकड़ी, बोरा व तौलिया डालकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जला दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़