Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 4 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ में मुख्य रेलवे स्टेशन की पहचान रखने वाले चारबाग रेलवे स्टेशन पर काफी वक्त से बंद चल रही पार्किंग फिर से शुरू की गयी है।जीआरपी थाना के सामने स्थित पार्किंग में जनसुविधा के अंतर्गत मोटरसाइकिल खड़ा करने के लिए पांच रुपये और चार पहिया वाहन के लिए बीस रुपये देय होंगे।
चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग से जुड़े अशोक ने कहा कि जनसुविधा के लिए रेलवे स्टेशन की पार्किंग बेहद आवश्यक है। इसको देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक के आदेश से पार्किंग की सुविधा को एक बार फिर शुरू किया गया है। इससे यात्रियाें काे अपने वाहन खड़ा करने में सुविधा हाेगी। कुछ लाेगाें काे राेजगार भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पार्किंग के ठेके को समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद से लोगों को वाहन खड़ा करने में कठनाई होती थी। कुछ एक वाहनों के गुम या चोरी होने की भी इस दौरान जानकारी मिली थी। फिलहाल पार्किंग की शुरुआत हुई है और अब ये संचालित रहेगी।
मंडल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा ने बताया कि जनसुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो पार्किंग को पुनर आरम्भ कराया गया है। इसमें सामान्य पार्किंग सस्ती है और प्रीमियम पार्किंग थोड़ा ज्यादा शुल्क वाली है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचाने हेतु आने जाने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।
महाप्रबंधक के दौरे में हुई थी पार्किंग की चर्चा
कुछ दिन पहले उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दौरे के वक्त पार्किंग की चर्चा हुई थी। जिसमें अधिकारी के सामने पार्किंग के पुनर आरम्भ के लिए सिर्फ हरी झंडी दिखाना बाकि रहने का दावा किया गया था।
ओला उबर चालकों को होने वाली है कठनाई
पार्किंग बंद होने के कारण चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो पहिया या चार पहिया वाहन लेकर आने वाले ओला एवं उबर चालकों को कोई रोक टोक नहीं थी। पार्किंग का संचालन होने से चालकों को कहीं भी वाहन लगाने पर रोक लगायी जायेगी। अब चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर आने वाले ओला उबर चालकों को कठनाई होने वाली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र