Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाईकों की भिडंत में एक की मौत एक घायल
बागपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। बागपत जनपद के बागपत मेरठ रोड़ पर गन्ना मिल के पास हादसे में एक बाईक चालक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाईक चालक अस्पताल में भर्ती है। मरने वाला खेकड़ा कस्बे का रहने वाला है।
मंगलवार की रात्री खेकड़ा कस्बा निवासी तुषार शर्मा मीतली गांव से खेकड़ा के लिये लौट रहा था। जैसे ही वह गन्ना मिल के पास पहुंचा सामने से आ रही एक बाईक उसकी बुलट से टकरा गयी। इस भिडंत में दोनो चालक घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनो को घायलों को अस्पाल में भर्ती कराया, जिसमें खेकड़ा निवासी तुषार शर्मा को मृत घोषित कर गिया। जबकि बागपत कस्बा निवासी अंबुज घायल हैै और उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है यह हादसा वनवे के कारण हुआ है। हाईवे पर सामने की तेज लाईट से दोनो बाईक चालको का बैलंस बिगड़ गया और दोनो आपस में टकरा गये।
घटना में तुषार की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी