Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-असिघाट पर चल रहे रुद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में हिन्दुओं पर अत्याचार से संत चिंतित
वाराणसी, 04 दिसंबर (हि.स.)। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर असि घाट पर चल रहे 51 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में भी बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर संतों ने चर्चा की। संताें ने बुधवार को कथा के बीच संसद में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की। कथावाचक शिव महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार रोका जाय। इसके लिए केन्द्र सरकार को पहल करनी चाहिए। इसके पहले कथा में ज्ञान की गंगा बहाते हुए कथावाचक ने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं। वह यह नहीं देखते कि पूजा के थाल में क्या रखा हुआ है। वह प्रेम में शबरी के जूठे बेर भी खा लेते हैं। अगर मन में छल कपट हो तो कौरवों का पकवान ठुकरा कर विदुर जी के घर भोजन करने चले जाते हैं। वह प्रेम और भाव के भूखे हैं। इसके पूर्व प्रात: काल हवन कुंड में आहुति डालकर सनातन हिंदू राष्ट्र बनाने की बाबा विश्वनाथ से कामना की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी