पटेलनगर थाना के पीछे नाले में गिरा डेढ़ वर्षीय बच्चा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम
देहरादून, 04 दिसंबर (हि.स.)। पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत पटेलनगर थाना के पीछे नाले में बुधवार की शाम एक डेढ़ वर्षीय बच्चा जा गिरा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान में जुटी हुई है। दरअसल, आपदा कंट्रोल रूम देहरादून स
लापता बच्चे की तलाश करते एसडीआरएफ जवान।


देहरादून, 04 दिसंबर (हि.स.)। पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत पटेलनगर थाना के पीछे नाले में बुधवार की शाम एक डेढ़ वर्षीय बच्चा जा गिरा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान में जुटी हुई है।

दरअसल, आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि थाना पटेलनगर के पीछे एक डेढ़ वर्षीय बच्चा नाले में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसटीआरएफ टीम एसआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में सहस्त्रधारा पोस्ट से तत्काल रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम पहुंची तो पता चला कि यह घटना रात के समय की है, जब बच्चा नाले में गिर गया था। एसडीआरएफ टीम ने थाने के पीछे नाले में संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ टीम का सर्चिंग जारी है। लापता बच्चे की पहचान कृष (डेढ़ वर्ष) पुत्र कृष्णा निवासी हारून बस्ती डेरा खास देहरादून के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण