अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 25वां प्रांतीय अधिवेशन हरिद्वार में
प्रेम नगर आश्रम में 8 जनवरी से शुरू होगा त्रि- दिवसीय अधिवेशन हरिद्वार, 4 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 25वां प्रांतीय अधिवेशन हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में 8 जनवरी से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाले अधिवेशन की तैयारी
प्रेम नगर आश्रम


प्रेम नगर आश्रम में 8 जनवरी से शुरू होगा त्रि- दिवसीय अधिवेशन

हरिद्वार, 4 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 25वां प्रांतीय अधिवेशन हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में 8 जनवरी से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाले अधिवेशन की तैयारी व व्यवस्थाओं के लिए बुधवार को प्रेम नगर आश्रम में बैठक आयोजित की गई।

विद्यार्थी परिषद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने अधिवेशन की व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए विभिन्न विभागों के प्रमुखों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का सबब बनेगा। प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल ने बताया कि पूरे उत्तराखंड से लगभग 1200 छात्र-छात्राएं अधिवेशन में भाग लेंगे। सभी प्रतिनिधि 7 जनवरी को हरिद्वार पहुंचेंगे। अधिवेशन के मौके पर प्रतिनिधियों द्वारा नगर में एक पथ संचलन भी निकल जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला