Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-दो माह पूर्व हुई थी शादी
पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के भरगांवा पंचायत के करूअइनी में एक नव विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भरगावा पंचायत के करुअईनी निवासी सोनू आलम से जौकटिया निवासी नूरी खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से करीब दो माह पूर्व हुई थी। हालांकि मंगलवार की सुबह नवविवाहिता का शव मिलने के बाद विवाहिता के परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते हीं मृतका के परिजन करुअईनी पहुंचे,जहां उनकी पुत्री का शव मिला है।वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार