नए साल का लक्ष्य: भूपुत्रों के अधिकारों व राज्य दर्जे की बहाली और गाय को राज्य माता का दर्जा : शिवसेना
जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने साल 2025 के आगमन पर अपनी रणनीति तैयार करते हुए जम्मू-कश्मीर को धारा 371 के तहत विशेषाधिकार, राज्य दर्जे की बहाली, जम्मू को स्थायी राजधानी और गाय माता को राज्य व राष्ट्र माता का दर्जा देन
नए साल का लक्ष्य: भूपुत्रों के अधिकारों व राज्य दर्जे की बहाली और गाय को राज्य माता का दर्जा : शिवसेना


जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई ने साल 2025 के आगमन पर अपनी रणनीति तैयार करते हुए जम्मू-कश्मीर को धारा 371 के तहत विशेषाधिकार, राज्य दर्जे की बहाली, जम्मू को स्थायी राजधानी और गाय माता को राज्य व राष्ट्र माता का दर्जा देने के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारी कमेटी की बैठक में वर्ष 2025 को लेकर एक रोडमैप तैयार किया गया। प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर धारा 371 के तहत विशेषाधिकार जम्मू-कश्मीर की जनता का हक है। इस मांग को लेकर जनता को जागरूक करने और एक विशाल जनांदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

इसके साथ ही राज्य दर्जे की बहाली और जम्मू को स्थायी राजधानी बनाने की मांग पर जोर दिया जाएगा। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जारी गौतस्करी और गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और कठोर कानून लागू करने के साथ-साथ गाय माता को राज्य माता का दर्जा देने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। साहनी ने वर्ष 2025 को मंगलमय होने की कामना करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा