नेपाल-भारत के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण शुरू
काठमांडू, 31 दिसंबर (हि.स.)। नेपाली सेना और भारतीय सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण का 18वां संस्करण आज 31 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ। रुपन्देही जिले के सलझंडी में नेपाली आर्मी बैटल स्कूल में मिड-वेस्टर्न डिवीजन कमांडर मेजर जनरल प्रेम बहादुर
नेपाल भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्घाटन


काठमांडू, 31 दिसंबर (हि.स.)। नेपाली सेना और भारतीय सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण का 18वां संस्करण आज 31 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ। रुपन्देही जिले के सलझंडी में नेपाली आर्मी बैटल स्कूल में मिड-वेस्टर्न डिवीजन कमांडर मेजर जनरल प्रेम बहादुर पुन ने औपचारिक समारोह के दौरान इस अभ्यास का उद्घाटन किया।

इस अभ्यास में लेफ्टिनेंट कर्नल निरजन कटवाल के नेतृत्व में नेपाली सेना के 668 कर्मियों और कर्नल जपेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना के 668 कर्मियों की सहभागिता है। संयुक्त अभ्यास 13 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा।

सूर्य किरण अभ्यास का 17वां संस्करण पिछले साल पिथौरागढ़, भारत में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। 2011 में अपनी स्थापना के बाद से, यह अभ्यास नेपाल और भारत में पारस्परिक आधार पर सालाना आयोजित किया गया है, जो अब तक 17 सफल संस्करणों को पूरा कर रहा है।

यह अभ्यास मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी, आतंकवाद विरोधी, मानवीय सहायता और आपदा प्रतिक्रिया अभियानों पर केंद्रित है। प्रतिभागी इन क्षेत्रों में आपसी सहयोग और समन्वय बढ़ाने के लिए अपनी विशेषज्ञता और अनुभवों को साझा करेंगे।

नेपाली सेना का मानना है कि इस तरह के संयुक्त सैन्य अभ्यास न केवल दोनों देशों के बीच लंबे समय से मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करते हैं बल्कि दोनों सेनाओं के बीच पेशेवर कौशल और आपसी समझ को बढ़ाने में भी योगदान देते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास