Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदा, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में साल 2024 के अंतिम दिन मंगलवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक 12 वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह गौड़ ने बताया कि हादसा मंगलवार शाम करीब छह बजे चारुवा और सोनपुरा गांव के बीच हुआ। मिर्च से भरा पिकअप वाहन छीपाबड़ से मोरगढ़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान सोनपुरा से चारुवा की ओर आ रही बाइक को पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। बाइक पर चार लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।
उन्होंने बताया कि हादसे में अमन (20 वर्ष) पुत्र रामेश्वर प्रजापति निवासी मझली, रामवतार (70 वर्ष) पुत्र शिवनारायण प्रजापति निवासी मझली, सुखराम (30 वर्ष) पुत्र फत्तू कोरकू निवासी जामुनिया तथा नितिन (12 वर्ष) पुत्र पर्वत सिंह प्रजापति निवासी खारी चौकी की मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शवों को खिरकिया अस्पताल में रखवा दिया है। बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर छीपाबड़ थाना में खड़ा कराया है। इस भीषण हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया।
जानकारी मिली है कि हरदा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझली में रहने वाले मृतक रामवतार प्रजापति पांच भाइयों से सबसे बड़े थे। जो अपने छोटे भाई रामेश्वर प्रजापति के बेटे मृतक अमन की सगाई की बात करने के लिए खंडवा जिले की खारी टिमरनी गए थे। इस दौरान परिवार के छह सदस्य भी साथ में थे। वहीं, रिश्ता पक्का कराने के लिए मध्यस्थता के लिए सुखराम गया था। सगाई की बात पक्की होने के बाद 12 वर्षीय साले नितिन को लेकर सगाई के लिए मध्यस्थता निभाने वाले सुखराम को उसके गांव जमानियां छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक नितिन दो भाइयों में छोटा भाई था। जो अपने परिवार के लोगों के साथ ईट बनाने का काम करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर