Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 31 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार के आयुक्त उत्पाद-सह-निभंदन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने सुपौल के प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक कमलेश कुमार ठाकुर को गंभीर कदाचार मे लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्यवाही उस शिकायत के आधार पर की गई जिसमे, सिमराही थाना क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में शराब/बीयर के साथ चार अभियुक्तों को पकड़ा गया था।
कमलेश कुमार ठाकुर, प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, सुपौल ने अन्य कर्मियों की मदद से शराब/ बियर के हेरा फेरी के मंशा से छिपाने का प्रयास किया गया था।
मामले की सूचना मिलते ही रजनीश कुमार सिंह ने शिकायत की सत्यता के लिए तुरंत जांच के आदेश दिए। मामले की संयुक्त जांच करायी गयी। जांचोपरांत प्रतिवेदित हुआ कि कमलेश कुमार ठाकुर, द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए इनकी सहमति से जब्त शराब / बीयर को अन्य कर्मियों की मदद से अन्यत्र स्थान पर छुपाने का कार्य किया जा रहा था।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कमलेश कुमार ठाकुर, द्वारा इस कृत्य से न केवल पद का दुरुपयोग किया गया बल्कि विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए कमलेश कुमार ठाकुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी