Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 30 दिसंबर (हि.स.)। पुणे जिले में बेलसर-वाघपुर रोड पर सोमवार को सुबह एक पिकअप ट्रक और एक आयशर कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह पिकअप ट्रक पुणे जिले के बारामती तहसील में स्थित जेजुरी किले की ओर जा रहा था। अचानक जेजुरी इलाके में बेलसर बाघपुर रोड पर पिकअप ट्रक सामने से आ रहे आयसर कार से टकरा गई। इस घटना में पिकअप गाड़ी में सवार जितेंद्र तोतारे और आशाबाई जरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही जेजुरी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव