सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सांसद रवींद्र वायकर, ट्रक चालक गिरफ्तार
मुंबई, 30 दिसंबर (हि.स.)। जोगेश्वरी इलाके में एसआरपीएफ कैंप के प्रवेश द्वार के पास रविवार की रात एक दुर्घटना में शिवसेना शिंदे समूह के सांसद रवींद्र वायकर बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है। वनराई पुलिस ने ट्रक चालक को गिर
शिवसेना शिंदे समूह के सांसद सडक़ हादसे में बाल-बाल बचे, ट्रक चालक गिरफ्तार


मुंबई, 30 दिसंबर (हि.स.)। जोगेश्वरी इलाके में एसआरपीएफ कैंप के प्रवेश द्वार के पास रविवार की रात एक दुर्घटना में

शिवसेना शिंदे समूह के सांसद रवींद्र वायकर बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है। वनराई पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार देर रात सांसद रविंद्र वायकर जोगेश्वरी इलाके में एसआरपीएफ कैंप के पास से गुजर रहे थे। तभी एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सांसद वायकर कार में थे, लेकिन उन्हें और कारचालक को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद वनराई इलाके की पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि ट्रक चालक नशे में धुत था, इसपर उसका मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर घटना की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव