Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से दो-दो महिलाओं ने भरे पर्चे
हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को हरिद्वार नगर निगम के मेयर पद के लिए सात महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये। हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)महिला के लिए आरक्षित है। कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी से दो-दो नामांकन दाखिल किए गए जबकि भाजपा तथा बसपा के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन प्रस्तुत किया। एक महिला अफरोजा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया।
सूचना विभाग की ओर से जारी विवरण के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के रूप में किरन जैसल ने अपना पर्चा दाखिल किया जबकि उस्माना ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया।
कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार अमरेश देवी बालियान ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया, जबकि कांग्रेस से ही डमी उम्मीदवार के तौर पर अंजू रानी ने पर्चा दाखिल किया। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी की घोषित उम्मीदवार शिप्रा सैनी ने नामांकन दर्ज कराया, तो आम आदमी पार्टी से ही डमी उम्मीदवार के रूप में अंजू सैनी ने भी पर्चा दाखिल किया। निर्दलीय उम्मीदवार रूप में अफरोजा भी मैदान में है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला